बून्दी के रायथल तहसील के छावनी बोरदा गांव में खेत में सूड चारा की फसल पर स्प्रे करते समय किसान नन्दकिशोर आत्मज गोपाल अचेत हो गया। जिसे बाद में अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रायथल थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और किसान के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।