लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को परिणाम आएंगे। देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव में मोदी की थर्ड टर्म को लेकर पहले से ही भविष्यवाणी कर चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि 2025 में उनका दल बिहार में सरकार बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा दल किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगा। हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। प्रशांत किशोर के ताजा बयान से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की भी टेंशन बढ़ गई है। वहीं, भाजपा भी पीके के बयान पर जरूर विचार करेगी। प्रशांत किशोर ने इंटरव्यू में कहा, "मैं आपको लिखकर देता हूं, 2025 में बिहार में जन सुराज अपने दम पर जीतकर आएगा। और अगर ना आए तो आप प्रशांत किशोर को ढूंढ लीजिएगा और मुझे कैमरे पर बैठाकर पूछ लीजिएगा पूरे देश के सामने कि भाई तुमने ये कहा था और फिर मैं सारे प्रयास छोड़ के वो प्रयास करूंगा जो आप मुझे सलाह देंगे"।