Youtube ने अपने कस्टमर्स के लिए Playables फीचर का विस्तार कर दिया है। ये फीचर पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था । अब कंपनी ने इसे नए 75 गेम्स के साथ पेश किया है जिनको यूजर बिल्कुल फ्री खेल सकते हैं। बता दें कि 28 मार्च तक चुनिंदा बाजारों में केवल YouTube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे कोई भी खेल सकता है।

गूगल की जानी मानी स्ट्रीमिंग सेवा YouTube ने अपने कस्टमर्स के लिए Youtube playable का विस्तार कर दिया है। YouTube ने बीते मंगलवार यानी 28 मई को अपने Playables फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि यह पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध था। ये फीचर यूजर्स, को बिना किसी डाउनलोड के गेम का कलेक्शन देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

YouTube Playables में खास अपडेट

  • जानकारी के लिए बता दें कि Playables को पहली बार नवंबर 2023 में 30 आर्केड गेम के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा यह 28 मार्च तक चुनिंदा बाजारों में केवल YouTube प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध था।
  • अब Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सभी यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरू की है, जिससे सभी यूजर्स लिए फ्री-टू-प्ले गेम का कलेक्शन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बिना मिलता है।
  • शुरू हुआ रोलआउट

    • कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Playables को कई प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए एक्सपेंड किया जा रहा है। ये फ्री गेम का एक संग्रह है जिसे आप सीधे प्लेटफॉर्म पर खेल सकते हैं।
    • YouTube यूजर अब Playables सेक्शन के माध्यम से लगभग 75 टॉपिक तक एक्सेस पा सकते हैं, जिसके लिए YouTube प्रीमियम की जरुरत नहीं होगी।
    • ये रोलआउट चरणबद्ध तरीके से होगा। फिलहाल ये टैब अभी वेबसाइट के साथ-साथ Android और iOS पर नेविगेशन मेनू पर दिखाई नहीं दे रहा है।