उत्तर प्रदेश के जनपद घोसी में,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का ओमप्रकाश राजभर पर तंज।मालूम होकि जनपद घोसी में, देश में छह चरण का मतदान हो चुका है। और सातवें और अंतिम पेज का मतदान 1 जून को होगा। जिसके लिए। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टीं, कांग्रेस और बसपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वहीं समाजवादी पार्टीं के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह यादव बिते दिन वृहस्पतिवार(30 मई) को जनता को संबोधित करने घोसी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर भी तंज कसा है। इस जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग (बीजेपी वाले) पिछले 6 चरणों का चुनाव देख कर के लड़खड़ा गए हैं, न केवल खुद लड़खड़ाए हैं। अब ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी न बचा पाएगी। अखिलेश यादव आज घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय के लिए वोट मांगने घोसी पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहाकि इस बार देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी, क्योंकि इन्होंने किसानों को धोखा दिया, नौजवानों को धोखा दिया, माताओं बहनों के धोखा दिया। इन तीनों का त्रिकोणीय वार इन पर होने जा रहा है। अखिलेश यादव ने घोसी में जनसभा के बाद मीडिया के बात करते हुआ कहाकि घोसी की जनता अपने भविष्य के लिए और अपनी जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए उनको पता है लोकतंत्र में एकवोट उनके जीवन में बदलाव लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इसलिए कोई डराए, धमकाएं, गाली गलौज करे, लोग रुकने वाले नहीं हैं। बीजेपी ने पहले भी इस तरह का प्रयास किया, लेकिन इस बार जनता का चुनाव बन गया है। हम सबको जनता ने पीछे छोड़ दिया है। जनता ने खुद अपने हाथ में चुनाव ले लिया है। उन्होंने कहाकि 2022 के चुनाव में राशन में क्या क्या दे रहे थे और आज क्या दे रहे है, कटौती हो गई कि नहीं? समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने तय किया है जहां राशन बढ़ेगा, मात्रा बढ़ाएंगे, पौष्टिक आटा देंगे, और डाटा देने का काम करेंगे। इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है। इन्होंने बड़े बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली। सुनने में आया जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें बीमारी होने जा रही है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं