भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक January से लेकर March 2024 के बीच देश में किस किस Electric Car और SUV की मांग रही है। पहले क्‍वार्टर में किसकी बिक्री सबसे ज्‍यादा हुई है। टॉप-5 में किस किस कंपनी की कौन सी गाड़ी शामिल हुई है। आइए जानते हैं।

भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। इनमें बड़ा हिस्‍सा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों का होता है। लेकिन अब देश में Electric Car और SUVs की मांग भी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक January से लेकर March 2024 के बीच कु

कितनी हुई बिक्री

भारतीय बाजार में साल 2024 के पहले र्क्‍वाटर में कुल 11.46 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिनमें ज्‍यादातर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों की संख्‍या है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से मार्च 2024 के बीच 30185 Electric और 28482 यूनिट्स हाइब्रिड वाहनों को भी खरीदा गया है।

किसकी रही सबसे ज्‍यादा मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के पहले र्क्‍वाटर के दौरान Tata Punch SUV की सबसे ज्‍यादा मां