पन्द्रह दिवसीय 5157 वें श्री महेश नवमी महोत्सव के फोल्डर का हुआ विमोचन

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बून्दी। पन्द्रह दिवसीय 5157 वें श्री महेश नवमी महोत्सव के तहत बुधवार को चूड़ी बाजार स्थित कन्हैया जी के मंदिर में माहेश्वरी पंचायत संस्थान अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव सुनिल जैथलिया व कार्यकारिणी सदस्यो ने गणेश जी को निमंत्रण देकर महोत्सव के फोल्डर का विमोचन किया।

मीडिया प्रभारी नारायण मण्डोवरा ने बताया कि श्री महेश नवमी महोत्सव का भव्य शुभारम्भ 1 जून को चूड़ी बाजार स्थित श्रीगणेश व शिव पूजन से होगा व चन्द्रप्रकाश स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा 6 जून को कलक्ट्रेट परिसर में वॉलीबाल व डिस्ट्रिक्ट क्लब में बैडमिंटन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा । 7 जून को खेल संकुल में बास्केटबॉल व चूड़ी बाजार माहेश्वरी पंचायत भवन में कैरम व शतरंज प्रतियोगिता होगी। 8 जून को हायर सैकण्डरी स्कूल में फुटबॉल प्रतियोगिता व भूरा गणेश मंदिर से साड़ी वाकेथन होगा ड्रेस कोड पीली साड़ी रहेगी । 9 जून को खेल संकुल में ट्रेक व फील्ड व ग्रीन वैली में सतोलिया प्रतियोगिता होग। 12 जून दोपहर को रणजीत निवास में महिलाओं व युवतियों की प्रतियोगिता व रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान होगा। 13 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद पारितोषिक वितरण होगा। 14 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण होगा व महेश वाटिका में रामायण पाठ का शुभारंभ एव सामान्य चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों को खिचड़ी वितरण , राजकीय सम्प्रेषण गृह में खाद्य सामग्री वितरण एव मूक बधिर विद्यालय में स्टेशनरी किट वितरण होगा।15 जून को श्री महेश नवमी उत्पत्ति दिवस पर प्रातः गोवंश को चारा, मरीजो को फल व निराश्रितों को भोजन कराया जाएगा । सायं 4 बजे श्री कल्याणराय जी के मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्गों से होती हुई रणजीत निवास पहुचेगी जहा पर सामूहिक आरती से महोत्सव का समापन होगा। फोल्डर विमोचन के अवसर पर प्रेम नुवाल, मधुराज कासट, सुरेश लाठी , महावीर जाजू, आशुतोष बिरला,बालकिशन बील्या, अनन्त तोषनीवाल, रितेश मण्डोवरा , हर्षल सोमानी , हरीश सोमानी दौलत बांगड़ आदि मौजूद रहे।

इनका कहना है.............

माहेश्वरी समाज सदैव देश व प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति में निरन्तर अपने कौशल, समर्पण व नवाचारों से महत्वपूर्ण योगदान देता आया है। हमनें प्राचीन महान विरासत से प्राप्त उच्च सांस्कृतिक मूल्यों का निर्वहन कर उन्हें आगे बढ़ाया है। महेश नवमी महोत्सव में सभी समाज बन्धु बढ़चढ़ कर भाग ले व कार्यक्रमो के साक्षी बने।

भगवान बिरला, अध्यक्ष माहेश्वरी पंचायत संस्थान