बून्दी। मंगलवार को बूंन्दी जिले दौरे पर आये जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल के सामने तुलसी से रामपुरिया तक 75 लाख की लागत से बनी सीसी सडक का वन विभाग द्वारा खुर्दबुर्द करने का मामला उठा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच व आनंद सनाढय ने प्रभारी सचिव कुंुजीलाल मीना को बताया कि सडक बनने के बाद वन विभाग ने सडक को खुर्द बुर्द कर दिया जब सडक बन रही थी तो वन विभाग चुप क्यो था और जब सडक नियम विरूद्व बन गई थी तो वन विभाग ने समाधान का रास्त क्यो नही निकाला और आचार संहिता हटने से पूर्व ही दबंगई के साथ सडक को पांच जगह से तोड दिया जिससे राजस्व ही हानि तो हुई ही ग्रामीणो के सडके सपने भी चकनाचूर हो गये। इस मामले मे उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए और सडक तोडने वाले वन विभाग के अधिकारियो पर कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच व आनंद सनाढय ने शहर मे हो रही अनियमित व अपर्याप्त जलापूर्ति, बिजली कटौती, केपाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो मे सुरक्षा गार्ड लगाने वाली फर्म को नियम विरूद्व भुगतान, बून्दी जिला मुख्यालय के अस्पताल मे बाहर की लेबो से करवाई जा रही जांचे की जा़नकारी दे़ते हु़ये कार्यवाही की मांग की है।