बूंदी की कापरेन पुलिस ने भेड़ चोरी के मामले मे फरार चल रहे बदमाश को डाबी इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी दो साल से फरार था। इस मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये लोग रैकी करके लक्जरी गाड़ी में भेड़ बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे।
एसएचओ कमल सिंह ने बताया 22 अगस्त 2022 को मुकेश पुत्र बद्रीलाल गुर्जर निवासी डोलर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- उसके पास 120 भेड़ हैं, जिनको वह एक बाड़े में रखता है। 21 अगस्त की रात को वह भेड़ों को बाड़े में भरकर पास ही मकान में सो रहा था। इसी बीच रात में अज्ञात चोर बाड़े से 25-30 भेड़ों को चुराकर ले गए। सुबह उठा तो भेड़ गायब मिली। आसपास पूछताछ की परन्तु कोई पता नहीं चला। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम गठित कर केशोरायपाटन, तालेड़ा, बूंदी, कोटा, डाबी, आदि स्थानो में दबिश दी। टीम ने अज्ञात बदमाशों की पहचान के प्रयास कर भेड़ चोरी की गंभीर घटना का खुलासा किया। इस वारदात में शामिल तीन आरोपी अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल वहाब निवासी मैन रोड गोविन्द नगर कोटा थाना उद्योग नगर कोटा शहर, कालू पुत्र गोमा बंजारा निवासी नाई का तालाब थाना डाबी बूंदी और फारुक पुत्र इशुफ निवासी गोविन्द नगर सरकारी स्कूल के पास कोटा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी भज्जा उर्फ बजिया बंजारा और देवा पुत्र बीनिया बंजारा निवासी नाई का तालाब थाना डाबी फरार चल रहे थे। इसमें से पुलिस टीम ने भज्जा उर्फ बजिया बंजारा को गिरफ्तार किया है।
रैकी कर लक्जरी गाड़ी में करते थे वारदात
भेड़-बकरी चोरी की वारदात में शामिल भज्जा उर्फ बजिया बंजारा अपने साथियों अब्दुल बारी, कालू बंजारा, फारुक के साथ मिलकर सुनसान इलाके की रैकी करते है व सभी साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाते थे। अब्दुल बारी की क्रेटा कार में रात के समय बाड़े से भेड़ व बकरियों की चोरी कर ले जाते और दूसरी जाकर उनको बेच देते थे।
लक्जरी गाड़ी में आने जाने से ग्रामीणों को कोई संदेह नहीं हो पाता था। अक्सर ये लोग बस्ती से दूर बने भेड़-बकरियों के बाड़े में वारदात को अंजाम देते थे। इस गिरफ्तारी मे कॉन्स्टेबल हेमन्त, नरेश, आसूचना अधिकारी, चन्द्रशेखर, कॉन्स्टेबल मनोज मेवाड़ा पुलिस थाना कापरेन की विशेष भूमिका रही।