गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।

 गूगल ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर पर एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

अब यूजर्स प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स की आसानी से पहचान कर सकेंगे, जिनके साथ यूजर अकाउंट डिलीट करने की सुविधा मौजूद होगी।

ऐप के साथ नजर आएगा एक बैज

गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।

यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।

यूजर डेटा प्राइवेसी पर रख सकेंगे ध्यान

इससे पहले यूजर ऐप्स से यूजर अकाउंट डिलीट करने के लिए ऑनलाइन अलग-अलग तरीकों को खोजता था। नए फीचर के साथ यूजर मोबाइल में ऐप्स इस्तेमाल करने के साथ डेटा प्राइवेसी का खास ध्यान रख सकेगा।

गूगल प्ले के डेटा डिलीशन बैज के साथ यूजर्स को अपने डेटा को लेकर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं, इसके साथ ऐप डेवलपर्स भी ऐप के साथ यूजर डेटा को इस्तेमाल करने के साथ पहले से ज्यादा जिम्मेदारी रखेंगे।

हर ऐप यूजर को दे अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन

इस फीचर को पेश करते हुए कंपनी जानकारी देती है कि हमारी डेटा पॉलिसी के मुताबिक, हर यूजर को यह अधिकार है कि वे ऐप्स से अपने अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर सकें।