उत्तर प्रदेश के लखनऊ में,घर पहुंचे पुलिसकर्मीं पड़ोसी रह गए हैरान।मालूम होकि उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में, अक्सर पुलिस की छवि जनता के बीच उसके खराब मनमानी रवैये रूप में, बनी रहती हैं। लेकिन औरैया पुलिस ने ऐसा काम किया। जिससे औरैया पुलिस की इस कार्यशैली के बारे में, हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल हुआ ये कि अजीत मल कोतवाली पुलिस गस्त के दौरान ज़ब एक मकान में, पहुंची तो आस पास के लोग के हाथ पैर फूल गए। वहीं मकान में, शोंर शराबा सुनकर मकान के अंदर पहुंची तो, नज़ारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। जहाँ छात्रा के जन्मदिन को घर वाले बना रहे थें। पुलिस को घर में, अचानक देखा तो घर के लोग भी डर गए। थानाध्याक्ष राजकुमार ने छात्रा के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए केक मंगाया। और पूरी फोर्स ने छात्रा का केक कटवाकर छात्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।बताते चले कि औरैया जनपद की अजीतमल कोतवाली रात को गश्त के दौरान अचानक एक घर में, घुसी तो परिवार व आसपास के लोगों के हाथ पैर फूल गए। इसके बाद जैसे ही केक निकाल कर छात्रा को जन्मदिन की बधाई दी तो सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान छात्रा के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को पुलिस के हेल्पलाइन नंबर व योजनाओं की जानकारी दी। रविवार रात करीब आठ बज रहे थे। कोतवाल राजकुमार सिंह कस्बे के विद्यानगर मुहल्ले में, फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एक घर के बाहर भीड़ देख पुलिस रुक गई। वहां मौजूद लोगों से जानकारी की तो पता चला कि छात्रा मनू का जन्मदिन है। तभी पुलिस ने तत्काल एक केक मंगाया और छात्रा के घर पुलिस पहुंच गई। पुलिस बल देख परिवार के लोग दंग रह गए।
इसी बीच पुलिस ने केक निकालकर छात्रा को जन्मदिन की बधाई दी तो, परिवार व छात्रा के सांस में, सांस आई। और छात्रा समेत सभी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। कोतवाल राजकुमार सिंह ने छात्रा मनु से बातचीत की और उसके बारे में पूछा. छात्रा ने बताया कि वह कस्बा स्थित जनता इंटर कालेज में, कक्षा 12 की छात्रा है। इसके बाद कोतवाल ने छात्रा व मौजूद लोगों को हेल्पलाइन नंबर के साथ साइबर अपराध की जानकारी दी। किसी भी मुसीबत से घबराने की नहीं तत्काल पुलिस को सूचना देने की जरूरत है। इसके बाद जब पुलिस घर के बाहर निकली तो सभी ताली बजाकर उनका स्वागत किया।