उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में,इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज।मालूम होकि जनपद मऊ में,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन रविवार को मऊ के रतनपुरा में, तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में, जनसभा को संबोधित किया।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभा की शुरुआत में, ही विपक्ष पर हमला बोंला। और पूर्वांचल की दुर्दशा के लिए, पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पहले पूर्वांचल में, माफिया पैदा होते थे, उनको सपा और कांग्रेस के लोंग संरक्षण देते थे। लेकिन अब पिछले 10 सालों से यही पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुन रहा है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि आने वाले 1जून को एनडीए और भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट देकर देश का प्रधानमंत्री चुनने में, सहयोग दें।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जून को मतदान से पहले ही, पूर्वांचल अपना मन बना चुका है कि भाजपा को ही जिताना है। गरीब बेटे को ताकत देनी है। जो आपकी सेवा में दिन-रात एक कर लगा हुआ है।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सरकार पक्का घर बनाने के साथ पक्की गली बना रही है। लोगों का आशीर्वाद अब मोदी के साथ है।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन और सपा के लोग पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखने की साजिश रच रहे हैं। सपा की सरकार में, जमीन पर कब्जा किया गया। दंगाइयों को ताकत दी गई। वही लोग अब माफिया की मौत पर आंसू बहा रहे हैं।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे गठबंधन से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। यह लोग सभी जातियों को आपस में लड़ा रहे हैं और मुद्दों से भटकने का प्रयास कर रहे हैं। इंडी गठबंधन संविधान बदलने की फिराक में लगा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश में लगे हुए हैं। यह सभी लोग एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। पूरा आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमान को देने की कोशिश हो रहे हैं। बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। श्री प्रधानमंत्री ने कहा कि 2012 में, सपा ने अपने घोषणा पत्र में बाबा साहब के संविधान को बदलने का भी जिक्र किया था। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान बनाने की कांग्रेस साजिश रच रही है। कोलकाता हाईकोर्ट में 77 ओबीसी जातियों का आरक्षण अभी खारिज किया है। भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगी। बाबा साहब की सोच को लेकर भाजपा और एनडीए संकल्पित होकर काम कर रहा है।अयोध्या में, राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए।श्री प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया से लोग। अयोध्या प्रभु राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के बाद भी सपा और कांग्रेस के लोग अभी तक राम मंदिर नहीं गए हैं। 500 साल बाद सभ्यता आस्था का एक नया पल आया है। लेकिन मंदिर निर्माण के बाद भी ऐसे लोग गाली दे रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक साजिश रची जा रही है। कि शाहबानो केस की तरह सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटा जाएगा, लेकिन मोदी इनकी पोल खोल रहा है और वह लोग मोदी की कब्र खोदने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने मंच से कहा कि वोट जिहाद का फतवा जारी हो रहा है, लेकिन देश की माता- बहनों, नौजवानों, बुजुर्ग सभी का आशीर्वाद उनके साथ है और कोई मोदी का कुछ नहीं कर सकता।श्री प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वही बलिया की पावन भूमि है, जहां से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ हुआ था। कोई भूखा ना रहे इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई। पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। शौचालय, बिजली, गैस, नल मिला है। मोदी हर परिवार का अब बिजली बिल शून्य करने में लगा हुआ है। हर घर में बिजली बनेगी और हर परिवार उससे कमाई भी करेगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चालू है। हर घर पर सोलर पैनल लगेगा। 75 हजार की मदद सरकार करेगी।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 4 जून को बड़ा मंगल है, यह विकसित भारत का मंगल होगा। एनडीए को छड़ी के चुनाव चिह्न पर मत देकर जिताना है। अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि गांव में जो भी देवस्थान या तीर्थ स्थल क्षेत्र होगा, मोदी की तरफ से सभी लोग वहां जाकर माथा टेकेंगे और परमात्मा से आशीर्वाद लेंगे कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर यह सरकार काम कर रही है, उसमें सभी का आशीर्वाद मिले।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
आदर्श सुपुत्रांचा मायभूमी धनगाव येथे गौरव
आदर्श सुपुत्रांचा मायभूमी धनगांव येथे गौरव ...
BANASKATHA NEWS : બનાસકાંઠાના કાંકરેજમાં ગ્રામજનો દ્વારા આંદોલન કરાયું
BANASKATHA NEWS : બનાસકાંઠાના કાંકરેજમાં ગ્રામજનો દ્વારા આંદોલન કરાયું
પાલનપુરના ધાણધામાં એક મકાનમાં તસ્કરો ત્રાટક્યા
પાલનપુર તાલુકાના ધાણધા ગામે છેલ્લા 10 દિવસમાં બીજી વખત તસ્કરો ત્રાટક્યા હતા. જેમણે એક મકાનમાંથી...
Share Market Leap Year Prediction | नए साल में बाजार को कैसे करें Approach? | Dipan Mehta | Business
Share Market Leap Year Prediction | नए साल में बाजार को कैसे करें Approach? | Dipan Mehta | Business
पाली येथे भीषण अपघात : टँकरची दुचाकीला धडक; एक जागीच ठार, एक जखमी
रत्नागिरी : मुंबई गोवा महामार्गाचे गेल्या अनेक वर्ष काम सुरू आहे. चौपदरीकरणाच्या कामामुळे...