भारतीय बाजार में 100 सीसी के एंट्री लेवल सेगमेंट से लेकर एक हजार सीसी से ज्‍यादा की क्षमता की बाइक्‍स की बिक्री होती है। लेकिन सबसे ज्‍यादा मांग 150 से 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स में होती है। इस सेगमेंट में Yamaha FZ और TVS Apache की जगह April 2024 में किस बाइक की सबसे ज्‍यादा मांग रही। आइए जानते हैं।

भारत में ज्‍यादातर युवा वर्ग 150 से 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स को खरीदना पसंद करता है। बीते महीने किस कंपनी की ओर से इस सेगमेंट में कितनी बाइक्‍स की बिक्री की गई। सबसे ज्‍यादा मांग किस कंपनी की बाइक की रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

कुल कितनी बिक्री

April 2024 के दौरान देशभर में 150 से 200 सीसी सेगमेंट की 181106 यूनिट्स बाइक्‍स की बिक्री हुई है। इस सेगमेंट ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 54 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान देशभर में कुल 117233 यूनिट्स बाइक्‍स की इस सेगमेंट में बिक्री हुई थी।

पहले पायदान पर Bajaj

बजाज की ओर से Pulsar सीरीज की बाइक्‍स को इस सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 50739 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी को इस सेगमेंट में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी मिली है।

दूसरे नंबर पर TVS

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 45520 यूनिट्स Apache बाइक की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस बाइक की 38148 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

तीसरे नंबर पर Honda

होंडा की ओर से 150 से 200 सीसी सेगमेंट में Unicorn बाइक को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने बीते महीने इस बाइक की कुल 25889 यूनिट्स की बिक्री की है।

अगले नंबर पर Yamaha

एक और जापानी दो पहिया निर्माता यामाहा भी इस लिस्‍ट में शामिल रही। कंपनी ने FZ सीरीज की बाइक्‍स की 13778 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने में की है। इसके बाद नंबर-5 पर भी यामाहा की MT 15 रही। इसकी कुल 13359 यूनिट्स को ग्राहकों ने अप्रैल में खरीदा है। इसके बाद नंबर-6 पर भी यामाहा की ओर से पेश की जाने वाली R15 रही। इस बाइक को भी बीते महीने में 11146 ग्राहकों ने खरीदा है।