बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि दुष्कर्म मामले में हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।परमेश्वर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान पर कटाक्ष किया कि प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का कर्नाटक सरकार का अनुरोध 21 मई को प्राप्त हुआ। कांग्रेस नेता ने जयशंकर से सवाल किया कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया द्वारा एक मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र का क्या हुआ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एसआईटी ने भी राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया

बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि सीएम सिद्दरमैया के बाद आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने भी केंद्र को पत्र लिखकर राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है।

हमें इस पर कोई लिखित सूचना नहीं मिली- परमेश्वर

उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि वे कार्रवाई कर रहे हैं और एक दो दिनों में वे राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर देंगे, लेकिन हमें इस पर कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।