बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र के खटकड़ नैनवां मार्ग पर मिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक अचानक खाई में पलट गया, जिसमें चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। निर्माणाधीन सड़क के लिए मिट्टी लेकर आ रहा था. तभी अचानक सड़क और खाई किनारे मिट्टी धंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा 100 फीट नीचे खाई में जा गिरा, ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर रायथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। रायथल अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि, इन दिनों खटकड़ और नैनवां मार्ग के पहाड़ी किनारे पर काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग इस निर्माण कार्य को करवा रहा है, जिस जिस साइड खाई है, वहां मिट्टी डाली जा रही है। मिट्टी अंदर से खोखली हो चुकी है, जिसके चलते किनारे पर आते ही हादसे हो जाते हैं। इसी लापरवाही के चलते ट्रक ड्राइवर कोटा के रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी चालक सुरेंद्र सिंह राजपूत हादसे का शिकार हो गया जिसमे नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं