विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में प्रेमिका के ढाई वर्षीय बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी राहुल पारीक पुत्र रमेशचंद पारीक निवासी बोरखेड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल बालक 12 दिन होने के बाद द्वारा प्रेमिका को पाने के लिए वाट्सअप पर बालक के साथ मारपीट के फोटो वीडियो डालकर धमका रहा था। मृतक बालक की माँ की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया तथा शनिवार को छावनी कबिस्ताम से शव को निकलवाकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।
कोटा एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि विज्ञाननगर थेने में फरियादिया खुशबू मेहरा ने रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि प्राप्त हुई। उसने बताया कि 15 अप्रैल को फरियादीया के पास राहुल पारिक आया और फरियादीया डॉक्टर को दिखाने के लिये जा रही थी तो आरोपी राहुल पारिक ने कहा कि बच्चे को तो मुझे दे जा, जिसके बाद फरियादीया ने 2 वर्ष 6 माह के बच्चे को देकर डॉक्टर को दिखाने के लिये चली गई, जिसके बाद राहुल पारिक वहां से बच्चे को लेकर गायब हो गया, जिसके बाद कुछ समय बाद फरियादीया को बच्चा व राहुल पारिक नहीं मिलने पर फरियादीया ने राहुल को फोन किया तो राहुल पारिक ने बताया कि बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है और मैं बच्चे को लेकर अस्पताल आया हूं। जिसके बाद राहुल पारिक फरियादीया को कोटड़ी चौराहे पर मिला और फरियादीया को साथ में लेकर जेके लोन अस्पताल चला गया वहां पर डॉक्टर द्वारा बाद जांच बच्चे को मृत घोषित कर दिया। राहुल पारिक द्वारा एक्सीडेंट के कारण बच्चे की मृत्यु होने का विश्वास दिलाने पर फरियादीया ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाया तथा हिन्दू रिति रिवाज से मुक्तिधाम छावनी में दफना दिया। घटना के कुछ दिनों बाद राहुल पारिक ने फरियादीया को मैसेज किया कि मैंने तेरे बेटे को मारा था। मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही के लिए एएसपी दिलीप सैनी, डिप्टी हरिराम सोनी आरपीएस एससी/एसटी सैल के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सतीश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिला मजिस्ट्रेट कोटा से दफनायें हुए बच्चे के शव को वापस निकालकर पोस्टमार्टम करवाने की अनुमति प्राप्त करने व पोस्टमार्टम के दौरान कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की अनुमति प्राप्त कर शनिवार को मेडिकल बोर्ड का गठन करवाकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छावनी मुक्तिधाम में मृतक बालक के पिता द्वारा दफनाये गये स्थान की तस्दीक करने पर बालक के शव को वापस निकलवा कर उसके पिता द्वारा पहचान करने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर वापस परिजनों को सुपुर्द किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम:
अधीक्षक आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी राहुल पारिक फरियादीया से एक तरफा प्रेम करता था, जो हर हाल में फरियादीया को अपने साथ रखना चाहता था,ल। उसको फरियादीया का दूसरों के साथ घूमना व जाना पसन्द नहीं था। इस कारण से मुल्जिम राहुल पारिक फरियादीया से द्वेषता रखने लग गया, और सबक सिखाने व दबाव बनाने के लिये उसके ढाई वर्ष के बालक की निर्मम हत्या करके फरियादीया को डरा धमका कर अपने साथ रखना चाहता था कि अगर तुमने मेरा साथ छोड़ा तो तुम्हारा भी यही हाल होगा।
हत्या के बाद आरोपी ने बताया मेने तुम्हारे बच्चे को मार दिया:
राहुल पारिक ने फरियादीया से उसके बच्चे समर्थ (अंश) को ले लिया तथा फरियादीया के होस्पीटल जाने के बाद बच्चे को लेकर स्वयं की दुकान RSR इन्टरप्राईजेज 80 फिट लिंक रोड कोटा ले गया, जहां पर बच्चे के साथ मारपीट करके, दीवार पर सिर पटककर बच्चे की हत्या कर दी, तथा अपने बचाव के लिये एक्सीडेन्ट बताकर बच्चे को जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवा दिया और फरियादीया को मनघड़न्त कहानी सुनाकर मामले को एक्सीडेन्ट का रुप देकर बच्चे के शव को छावनी मुक्तिधाम में दफना दिया, घटना के कुछ दिनों बाद राहुल पारिक ने फरियादीया को मैसेज किया कि मैंने तेरे बेटे को मारा था।
घटना का विडियो रिकोर्डिंग कर स्वयं के लेपटॉप व पेनड्राईव में:
आरोपी राहुल पारीक ने घटना कारित करने के विडियो रिकोर्डिंग कर स्वयं के लेपटॉप व पेनड्राईव में डाले गये थे, जिनको बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया जाकर जप्त किया गया। अभियुक्त राहुल पारिक को डिटेन कर 24 मई को गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश कर 2 पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।