शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने एक वयान जारी कर के बताया की लोकसभा चुनाव के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा भाजपा के बडे नेताओ के दबाब में कोटा बून्दी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल एव अन्य कई कांग्रेस नेताओ के खिलाफ राजनेतिक द्वेषतापूर्ण जो कार्यवाही की जा रही है वह अनुचित है।
त्यागी ने कहाॅ की जब ये कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी में थे उससे पहले से ही कई वर्षो से इनके क्रेशर व अन्य व्यवसाय संचालित है, अगर वो गलत थे तो उस समय प्रशासन एवं बडे भाजपा नेताओ द्वारा क्यो नही उनके खिलाफ कार्यवाही की गई थी। अब चुकी भाजपा पार्टी के कई नेता भाजपा पार्टी छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये और कोटा बून्दी लोकसभा से चुनाव भी लड लिये तो भारतीय जनता पार्टी के बडे नेताओ में बोखलाहट के कारण सडयंत्र पुर्वक इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है ।
त्यागी ने कहाॅ की कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नही बैठेगा भाजपा के नेताओ के दबाब में आकर जिला प्रशासन इस तरह की कार्यवाही करना बंद नही करेगा तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनआंदोलन किया जायेगा।