लोकसभा चुनाव के 5 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. अब 2 चरणों की वोटिंग बाकी है. 5 चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद फलोदी सट्टा बाजार में भी भावों में उथल-पुथल जारी है. हालांकि 5वें चरण के बाद भी सट्टा बाजार बीजेपी को बहुमत बता रहा है. लेकिन इसमें सीटों में जरूर कटौती हुई है. बीजेपी की यह सीटें घटकर 304 से 306 सीटें आने के आसार लगाए जा रहे हैं. फलोदी सट्टा बाजार ने बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में एनडीए गठबंधन को बड़ा नुकसान बताया है. जबकि कांग्रेस को 52 से 57 सीटें बताने वाला बाजार अब मामूली बढ़ोतरी के साथ 60 से 62 सीटों का आंकलन बता रहा है. वहीं राजस्थान में एक बार फिर ताजा अपडेट दिया है. पहले कांग्रेस को 7 से ज्यादा सीटें संभावित बताने वाले सटोरिए अब प्रदेश में बीजेपी के लिए कुल 25 सीटों में से 19-20 सीटों की संभावना जाहिर कर रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 5 से 6 सीटें आने की संभावना है.    पश्चिम राजस्थान, शेखावाटी समेत कई हिस्सों में बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट का अनुमान है. जिसके चलते देश की हॉट सीट में से एक बाड़मेर सीट पर बीजेपी के पक्ष में नतीजे नहीं होने की बात कही गई है. जबकि झुंझुनूं, सीकर और चुरू में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. साथ ही नागौर और टोंक ऐसी सीटें हैं, जहां दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर है.