बून्दी
तालेड़ा में 23 मई 2024 को पीपल पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मेहर जागृति संस्थान बूंदी एवं निशुल्क मेहर समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में चतुर्थ विवाह सम्मेलन निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 24 जोड़ों का पानी ग्रहण संस्कार किया गया ।नव विवाहित दंपति के आशीर्वाद देने हेतु पंचायत समिति तालेड़ा के पूर्व प्रधान श्री रघु जी शर्मा मेहर समाज समिति झालावाड़ से डॉक्टर नेमीचंद जी एवं संपूर्ण टीम मेंहर नवयुवक मंडल कोटा के अध्यक्ष दीग्वेश जी एवं समिति सदस्य ,मेहर विकास समिति बारां के अध्यक्ष श्रीमान भंवर लाल जी सदस्य गण, मेहर विकास समिति अंता से विनोद जी मेहरा एवं सदस्य गण, नवयुवक मंडल सांगोद से जगदीश जी , मेघराज जी एवं अध्यक्ष राजेश जी मेहरा ,मेहर समाज संरक्षक डॉक्टर दुर्गा शंकर जी बिजोलिया, जिला परिषद बूंदी के कनिष्ठ अभियंता श्रीमान जितेंद्र जी मेहरा ,महिला बाल विकास विभाग से मनीषा मैडम एवं अन्य अतिथि गणों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया ।समिति की ओर से सभी भामाशाहों का माला को साफा बंधवाकर सम्मान किया गया सम्मेलन समिति की पहल पर नई विवाह जोड़ों को एक पौधा एवं पक्षियों के परिंदे एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई एवं समाज के जितेंद्र जी एवं ओम जी मेहरा नोताडा मालियांन की तरफ से जोड़ों को गिफ्ट किया गया ।कार्यक्रम में सभी समिति सदस्यों ने बड चड कर भाग लिया। सम्मेलन शांति पूर्वक हुआ एवं सम्मेलन में कोई दुर्घटनाएं घटित नहीं हुई एवं लोगों ने सम्मेलन की सराहना की गई सम्मेलन में सभी समाज के दुर दराज से अतिथि लोग उपस्थित हुए । सम्मेलन का संचालन श्रीमान दिनेश मेरा, विरम जी मेहरा के द्वारा सम्मेलन का समापन हेतु लोगों को धन्यवाद दिया। जिसमें नव विवाहित जोड़ों को अपने घर पर एक पौधा और एक परिंदा लगाकर समाज को बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया। सम्मेलन में अध्यक्ष मोतीलाल जी मेहरा,अध्यापक कमलेश जी मेहरा ,विकास मेहरा ,संरक्षक रामचंद्र जी मेहरा नोताड़ा संमेलन , मिश्रीलाल जी मेहरा राधेश्याम बाजोलिया, मोहनलाल जी रिजीवाल, रामप्रसाद कोलासिया, कोषाध्यक्ष रामलाल जी मेहरा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे