अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो PNR स्टेटस चेक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने फोन में मौजूद वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को PNR स्टेटस चेक करने के लिए वॉट्सऐप बेस्ड सर्विस की सुविधा देती है। भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए वॉट्सऐप बेस्ड यह सर्विस मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पेश करता है।

मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग ही नहीं, कई दूसरे कामों में होने लगा है। वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजर बेस है।

हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर के फोन में वॉट्सऐप मौजूद होता है। यही वजह है कि कई कंपनियां अपने यूजर्स से जुड़ने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने लगी है।

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो PNR स्टेटस चेक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने फोन में मौजूद वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप से चेक कर सकते हैं PNR Status

आईआरसीटीसी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को PNR स्टेटस चेक करने के लिए वॉट्सऐप बेस्ड सर्विस की सुविधा देती है।

भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए वॉट्सऐप बेस्ड यह सर्विस मुंबई बेस्ड स्टार्टअप Railofy (Rodeo Travel Technologies) पेश करता है।

इस सुविधा के साथ ट्रेन से सफर करने वाले यात्री मात्र एक टैप के साथ अपनी ट्रेन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। यानी आपको अलग से किसी तरह का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। Railofy आईआरसीटीसी का ऑथराइज्ड प्रीमियम पार्टनर है।

यात्रियों के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट के साथ पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशन की जानकारी, आगे आने वाले स्टेशन की जानकारी और ट्रेन जर्नी से जुड़ी जानकारियां पा सकते हैं।