आने वाले महीनों में अलग सीरीज के नंबर से मार्केटिंग व सेवा काल की सुविधा पर अमल शुरू हो जाएगा। टेलीकाम कंपनियां इस दिशा में भी काम कर रही है कि बिना यूजर्स की मंजूरी के किसी प्रकार के कमर्शियल या बिजनेस मैसेज या काल नहीं भेजा जा सके। इस पर अमल के लिए बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन रियल एस्टेट एजेंसी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

आने वाले महीनों में आपके पास प्रमोशनल काल 140 सीरीज के नंबर से आएगा। वहीं, 160 सीरीज के नंबर से सेवाओं से संबंधी काल आएंगे। कॉल नंबर के सीरीज अलग होने से यूजर्स समझ जाएंगे कि यह काल प्रमोशनल या किसी सेवा संबंधी है। अभी प्रमोशनल या अन्य सेवा काल भी सामान्य नंबर से किए जाते हैं और यूजर्स नहीं चाहते हुए भी इस प्रकार के काल को उठाने के लिए मजबूर होता है।

सेलुलर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस.पी. कोचर के मुताबिक सरकार ने 140 और 160 सीरीज के नंबर का आवंटन कर दिया है और सभी टेलीकॉम कंपनियां टेक्नोलाजी पार्टनर के साथ इसे लागू करने के तरीके को अंतिम रूप दे रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में अलग सीरीज के नंबर से मार्केटिंग व सेवा काल की सुविधा पर अमल शुरू हो जाएगा। टेलीकाम कंपनियां इस दिशा में भी काम कर रही है कि बिना यूजर्स की मंजूरी के किसी प्रकार के कमर्शियल या बिजनेस मैसेज या कॉल नहीं भेजा जा सके। इस पर अमल के लिए बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, रियल एस्टेट एजेंसी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।