कॉमन पासवर्ड व पिन को तोड़ना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है। एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ऐसे पिन के बारे में बताया गया है जिन्हें अधिकतर लोग अपने सिक्योरिटी पिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे ये भी पता चला है कि बहुत से लोगों का पासवर्ड तो ऐसा होता है जिसे गैस किया जा सकता है।
डिजिटली हो रहे स्कैम्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसमें लोगों के डिवाइस का पर्सनल डेटा चुरा लिया जाता है और फिर उसका दुरुपयोग ठगी करने के लिए किया जाता है। कई बार ऐसा कॉमन पासवर्ड या पिन इस्तेमाल करने के कारण भी होता है।
कॉमन पासवर्ड व पिन को तोड़ना हैकर्स के लिए बहुत आसान होता है। एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में ऐसे पिन के बारे में बताया गया है, जिन्हें अधिकतर लोग अपने सिक्योरिटी पिन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इससे ये भी पता चला है कि बहुत से लोगों का पासवर्ड तो ऐसा होता है, जिसे गैस किया जा सकता है। यहां कुछ मोस्ट कॉमन 4 डिजिट पिन के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो फॉरन बदल देना चाहिए।
1234 सबसे कॉमन पिन
इस स्टडी से पता चला है कि लगातार बढ़ रहे डिजिटल स्कैम से लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। 11 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्होंने एटीएम पिन के तौर पर भी 1234 पिन सेट किया हुआ है और दूसरी जगह भी इसी को इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, सबसे आसान पिन में ‘1111’, ‘0000’, ‘1212’, और ‘7777’ भी शामिल है। स्टडी में यह भी पता चला कि समीक्षा किए गए 3.4 मिलियन पिनों में से कई यूजर्स अपने सुरक्षा कोड के लिए सरल पैटर्न पर भरोसा करते हैं।
 
  
  
  
   
  