भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। जिसमें स्‍कूटर सेगमेंट का भी बड़ा योगदान रहता है। April 2024 के दौरान भी देशभर में लाखों की संख्‍या में स्‍कूटर्स की बिक्री हुई है। बीते महीने सबसे ज्‍यादा किस स्‍कूटर (Scooter Sales) की मांग रही। टॉप-10 की लिस्‍ट (Top-10 Scooters) में कौन कौन शामिल हुआ। आइए जानते हैं।

देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में स्‍कूटर्स की बिक्री होती है। April 2024 के दौरान Top-10 लिस्‍ट में किस कंपनी का कौन सा स्‍कूटर(Scooter Sales) शामिल हुआ है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।\

Scooter Segment में कैसी रही बिक्री

भारतीय बाजार में April 2024 के दौरान पांच लाख से ज्‍यादा स्‍कूटर्स की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल स्‍कूटर्स की बिक्री 547946 यूनिट्स रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर स्‍कूटर सेगमेंट के टॉप-10 की बिक्री में करीब 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

पहले पायदान पर रहा Honda Activa

भारत में होंडा की ओर से एक्टिवा स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। बीते महीने में भी इस स्‍कूटर की सबसे ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। जानकारी के मुताबिक होंडा ने इस स्‍कूटर की कुल 260300 यूनिट्स की बिक्री April 2024 में की है। अप्रैल 2023 के दौरान इसकी कुल 246016 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

दूसरे नंबर पर रहा TVS Jupiter

होंडा एक्टिवा के बाद इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस का जुपिटर रहा। इस स्‍कूटर की कुल 77086 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। वहीं पिछले साल April महीने में इसकी कुल 59583 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

तीसरे पायदान पर Suzuki Access

इस लिस्‍ट में तीसरे पायदान पर सुजुकी एक्‍सेस का नंबर रहा। सुजुकी ने बीते महीने में इस स्‍कूटर की कुल 61960 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं April 2023 के दौरान इसकी कुल 52231 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

अगले नंबर पर OLA S1

इस लिस्‍ट में अगला नंबर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का रहा। ओला की ओर से ऑफर किए जाने वाले एस1 को बीते महीने में 33963 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं बीते साल इसी अवधि में इस स्‍कूटर को 22068 ग्राहकों ने खरीदा था।

पांचवें पायदान पर TVS NTorq

टॉप-5 में टीवीएस की ओर से दूसरे स्‍कूटर NTorq को शामिल किया गया है। बीते महीने में कुल 30411 यूनिट्स की बिक्री इस स्‍कूटर की हुई है। April 2023 के दौरान इसकी कुल बिक्री 26730 यूनिट्स की रही थी।