जोधपुर के ओसियां की पूर्व विधायक और कांग्रेस की तेज-तर्रार नेता दिव्या मदेरणा  का गुस्सा एक बार फिर पुलिस पर फूट पड़ा है. उन्होंने जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया पर एसपी धर्मेंद्र यादव की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत आईजी से भी की है. दरअसल, कुछ दिन पहले जोधपुर ग्रामीण के खेडापा थाना क्षेत्र में धनारी कला सरंपच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ था. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कारवाई को लेकर दिव्या मदेरणा ने एतराज जताया है. डीजीपी से मुलाकात के बाद दिव्या मदेरणा ने कहा कि खेडापा मामले में दिनभर वहां पर अवैध रूप से खनन हो रहा था लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई. कुछ युवकों ने इसका विरोध जताया और हो सकता है कि उन्होंने आवेश में गाड़ी पर डंडा मार दिया हो. इस पर पुलिस ने 4 मामले दर्ज कर दिए. पुलिस उनके साथ किसी बड़े अपराधी की तरह ट्रीट कर रही है. पुलिस युवकों को पकड़ कर थाने ले गई और अब उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.