टोंक में गलोद घाट पर निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने का मामला
जयपुर से आए PWD के आला अधिकारीयों ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना
मौके पर मौजूद कार्मिकों से भी की वार्ता
ठेका फर्म को दिए कई दिशा निर्देश भी
आंधी के दौरान टूट कर नीचे गिरा था गलोद घाट पर बन रहे पुल का एक बड़ा हिस्सा
लेकिन मामले में कार्रवाई के नाम पर अब तल की जा रही सिर्फ लीपापोती
करीब 135 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा है पुल का निर्माण
पुल के मामूली आंधी में टूट कर नीचे गिरने से स्थानीय लोगों में भी दिख रहा भय