बून्दी। बून्दी जिला मुख्यालय के प0बृजसुन्दर शर्मा अ श्रेणी चिकित्सालय मे ठेका कर्मी उपलब्ध करवाने के लिये निकाले गई टेन्डर प्रक्रिया मे सफल हुई अहमदाबाद की ग्रीन ग्लोब सोल्यूशन कंपनी को चिकित्सालय परिसर के जनाना वार्ड की चैथी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड के पास ही कक्ष आवंटित किया गया जो कि चर्चाओ का विषय बन गया है।
15 मार्च को अहमदाबाद की कंपनी ग्रीन ग्लोब सोल्यूशन को जिला अस्पताल मे ठेका कर्मी उपलब्ध करवाने का आदेश मिलने के बाद कंपनी के कार्य संचालन व प्रतिनिधी के बैठने के लिये कमरा उपलब्ध करवा दिया। जिसे जानकार नियम विरूद्व मान रहे है और नियम विरूद्व हो भी क्यो न हो जब कंपनी अपने स्तर पर सक्षम है तो फिर सरकारी संपति मे निजी कार्यालय कैसे बन सकता है। वही पूर्व मे अस्पतान मे सेवाये दे चुके संवेदको को कहना है कि हमे इस तरह कक्ष आवंटित नही किया गया था तो फिर अभी की संवेदक कंपनी ग्रीन ग्लोब सोल्यूशन को सरकारी जगह पर कक्ष आवंटित किया जाना नियमो के अनुरूप नही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संवेदक कंपनी द्वारा अस्पताल परिसर मे आवंटित कक्ष का कोई भी किराया जमा नही करवाया जायेगा।