मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि ओडिशा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया है. ओडिशा में आज भी 6 हजार 412 ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है. विभिन्न प्रदेशों के मैराथन दौरों पर प्रधानमंत्री मोदी के मिशन 400 में जुटे भजनलाल शर्मा का आज उड़ीसा के तीन विभिन्न क्षेत्रों में सभाओ में बीजद सरकार को घेरते नज़र आये. शर्मा ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है. बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है और महिला अपराध के मामले में तो ओडिशा देश का नंबर एक राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ओडिशा के जगन्नाथपुर जंक्शन में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओडिशा के इन हालातों के लिए बीजेडी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. ओडिशा में पहले करीब 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेडी की सरकार है. दोनों ने ओडिशा को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया. शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जनता की सेवा ही परम ध्येय है. मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को सिर ढंकने के लिए छत मुहैया कराई है और 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन तथा 14 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन वर्षों में आदिवासी कल्याण के बजट में पांच गुना बढ़ोतरी की है और पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह स्पष्ट कर चुके हैं कि एससी-एसटी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. शर्मा ने कहा कि देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है. मगर ओडिशा सरकार की हठधर्मिता के कारण ओडिशा की जनता को आयुष्मान योजना तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर भी पारदर्शिता नहीं बरत रही है. मंदिर के गर्भ गृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता है. इस मामले की जांच राज्य सरकार ने एक आयोग को सौंपी थी लेकिन वह रिपोर्ट आज तक ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक नहीं की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के किसानों की आय देश में सबसे कम है क्योंकि उनका चावल कम दाम में बिकता है. भाजपा सरकार आने पर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से चावल खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है. उन्होंने लोगों से अस्का लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता शुभदर्शिनी पटनायक और सनाखेमुंडी विधानसभा से श्री उत्तम कुमार पाणिग्रही को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को दिया गया एक-एक वोट मोदी जी के खाते में जाएगा और उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के लिए मजबूती प्रदान करेगा.
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
कोटा विधायक संदीप शर्मा पहुंचे कोटा मेडिकल कॉलेज व्यवस्थाओं का लिया जाएगा दिए सुविधा के उचित आदेश
कोटा शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज विधायक संदीप शर्मा ने निरीक्षण किया कई वार्डों की अवस्था...
तेलगाव नाका परिसरात नगरपरिषद मुख्याधिकारी ढाकणे यांनी जाऊन केली पाहणी@india report
तेलगाव नाका परिसरात नगरपरिषद मुख्याधिकारी ढाकणे यांनी जाऊन केली पाहणी@india report
मयत व्यक्तीला अपत्य नसल्याचे कळताच मी ही त्यांच्या मुलाप्रमाणेच म्हणतं महाराजांनी नाकारले मानधन
शिरुर: महाराष्ट्राला संतांची खुप मोठी परंपरा आहे. महाराष्ट्रात अनेक प्रवचन तसेच किर्तनकार...
'UPA ने भारत की आर्थिक विकास की संभावना को कर दिया था बर्बाद', वित्त मंत्री सीतारमण ने देश की Economy को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वर्ष 2004-14 के बीच यूपीए की सरकार ने...