गुनौर :- इन दिनों खरीदी केदो पर, गेहूं,सरसों,मसूर एवं चना की खरीदी जोरों पर चल रही है जिसमे पटना तमोली खरीद केंद्र जों की सुंगरहा वैयर हाउस में चल रहा खरीदी का कला कारोबार रात के अंधेरे में जोरो से हो रहा ख़राब मसूर एवं सरसो की तुलाई आखिर जुम्मेदार अधिकारी कर्मचारी क्यों नहीं करते निरीक्षण क्या? अधिकारों की सह पर चल रहा है खरीदी का कला कारोबार?मोके पर सर्वेयर नहीं होते है उसके बाद भी तुलाई जोरो पर की जाती है क्या खरीदी प्रभारी दीपक चौरसिया स्वयं ही कर लेते हैं पास फेल वही पुरे मामले में सर्वेयर से मोबाईल फ़ोन से बात की गई तों उन्होंने कहा की हम फिल्ड क़े सर्वेयर नहीं है हमारा काम वेयर हॉउस के अंदर लेना है आखिर ज़ब इतनी ख़राब सरसो एवं मसूर रात क़े अँधेरे में तोली ओर सिलाई की जा रही है तों वेयर हाउस के अंदर तों होंगी ही खास बात तो यह है कि जैसे ही खराब मसूरी एवं सरसों की तुलाई की जाती है तों तत्काल उस में सिलाई करवा दी जाती है ताकि कोई देख ना सके अब तक की गई खरीदी की यदि जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है अब देखना यह होगा कि अधिकारी कर्मचारी क्या कार्रवाई करते हैं