गुनौर : गुनौर तहसील के ग्राम पाली में वर्षो से बिजली का खंभा टूटा पड़ा है, लेकिन खंभे को बदलने के लिए संबंधित विभाग कोई तत्परता नहीं दिखा रहा है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। खंभा बिजली के तारों के सहारे ही टिका हुआ है। बावजूद इसके विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद अधिकारी नहीं चेत रहे हैं।ग्रामीण अनुज पाठक ने बताया कि ट्रांसफार्मर का पोल टूटा पड़ा है जों कही न कही हादसों को निमंत्रण दे रहा है। इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग में शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी हर बार आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

*विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही*

ग्राम पाली में आने वाली पावर हाउस महेवा गुनौर कार्यालय बेली फीटर डीएल लाइन के अंतर्गत विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ट्रांसफार्मर के पोल वर्षों से टूटे लगे है तथा गांव में ही 11 हजार केवी तार के करंट को 440 एलटी केबिल से ही सप्लाई कर रहे जिससे गांव वालों पर खतरा बना रहता है और गांव में लगी एलटी केबिल वर्षों से खराब होने के बाद आज तक नहीं लग पा रही है कार्यालय में जानकारी देने के बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही टूटे पोलो की वजह से कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है।