Motorola Edge 50 Fusion के नाम से लाए जा रहे फोन को तीन कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ब्लू मार्शमैलो ब्लू और हॉट पिंक में खरीदा जा सकेगा। यह 16 मई को लॉन्च होगा। इसके बाद इसे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं जहां से इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है।
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला भारतीय मार्केट के लिए एक नए फोन पर काम कर रही है। अपकमिंग फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कई स्पेसिफिकेशन्स और कलर्स की डिटेल के साथ लिस्ट किया गया है।
इस फोन को वीगन लैदर फिनिश के साथ लाया जा रहा है। पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए इसे अंडर वॉटर प्रोटेक्शन भी मिला होगा।
16 मई को होगी एंट्री
Motorola Edge 50 Fusion के नाम से लाए जा रहे फोन को तीन कलर ऑप्शन फॉरेस्ट ब्लू, मार्शमैलो ब्लू और हॉट पिंक में खरीदा जा सकेगा। यह 16 मई को लॉन्च होगा। इसके बाद इसे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं, जहां से इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है।
Motorola Edge 50 Fusion स्पेसिफिकेशन (कन्फर्म)
प्रोसेसर: 5G फोन को क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। यह चिपसेट हैवी टास्किंग और गेमिंग के लिहाज से ही बनाया गया है।
डिस्प्ले: Motorola के Edge 50 Fusion में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले दी जाएगी। 6.7 इंच की p-Oled डिस्प्ले 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
कैमरा: फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो 4k 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। इसमें 13MP अल्ट्रावाइड माइक्रो विजन सेंसर दिया जाएगा।
जबकि, 50MP का Sony-LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर लगा होगा। कंपनी दावा करती है कि यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जिसमें यह सेंसर मिलेगा।
बैटरी और ओएस: फोन को पावर देने के लिए 68 वॉट की टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।