यूपी की अमेठी सीट कांग्रेस के लिए साख का सवाल बन चुकी है .ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस तमाम रणनीति और रणनीतिकारों की सलाह भी ले रही है .ऐसे में राजस्थान की राजनीति के जादुगर माने जाने वाले अशोक गहलोत को भी इस सीट का जिम्मा सौंपा गया है .ऐसे में अशोक गहलोत आज से ही उत्तरप्रदेश की हॉट सीट अमेठी पर कैंप करने जा रहे है .अशोक गहलोत वहां पर मतदान के दिन तक रुकेंगे और पार्टी से जुड़ी हर छोटी बड़ी गतिविध पर नजर बनाकर रखेंगे.आपको बता दे अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान ने अमेठी सीट पर बतौर सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है .
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे जयपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विशेष प्लेन से रवाना होंगे। वे लखनऊ पहुंचने के बाद सीधे अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगे।अमेठी की परंपरागत सीट का कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार से वर्षों पुराना नाता रहा है। यही कारण है कि इस सीट पर चुनाव को कांग्रेस और गांधी परिवार की प्रतिष्ठा से जोड़कर भी देखा जा रहा है।एक बार खो चुकी अमेठी सीट को फिर से जीतना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है। इस वजह से सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त हुए अशोक गहलोत के लिए अमेठी को जिताने का टास्क चुनौतीपूर्ण है।अमेठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार केसी शर्मा का मुकाबला मौजूदा सांसद व मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से है। स्मृति ईरानी ने यहां से पिछला चुनाव राहुल गांधी को हराकर जीता था। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी यहां की टक्कर दिलचस्प रहने वाली है।