राजस्थान की हॉट और चर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर लगातार री पोलिंग को लेकर सवाल उठ रहे है .ऐसे में यहा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने एक बार फिर से बड़ा निशाना साधा है .रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि यह सीट ही एकमात्र ऐसी सीट है जहां पर बीजेपी और कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ रही है .और ये दोनों ही पार्टियों की हार की बौखलाहट है .इसी वजह से ये पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप करने से भी बाज नहीं आ रही है .

वही उम्मेदाराम बेनीवाल पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा है कि उनके प्रति मेरी संवेदनाएं है .क्योंकि उनकी जिस तरह से मार्मिक पॉलिटिकल हत्या हुई है वो काफी चिंताजनक है .और ऐसे में इस तरह मालानी और थार में किसी की हत्या हो जाए और वो एक शब्द नही बोले ये भी सोचने वाली बात है .साथ ही भाटी का कहना है कि बाड़मेर का चर्चाओं में रहना भी जरुरी है .लेकिन जिस तरह आज ये चर्चा में है अगर पहले रहता तो शायद आज ये स्थितियां नही होती.वही अपनी जीत पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा हम निश्चिंत तौर पर जीत रहे है .क्योंकि जिस तरह से आमजनता ने मुझ पर विश्वास जताया है उस विश्वास पर मैं भी खरा उतरुंगा.वही भाटी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता हरीश चौधरी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि ये लोग अपनायत की बात करते हैं. लेकिन, हाथी के दांत दिखाने के और हैं और खाने के और.