Google ने इस साल की शुरुआत में Circle to Search फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया गया था। अब इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आईफोन यूजर को Google Lens ऐप का लेटेस्ट अपडेट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 Google ने iPhone यूजर्स को तोहफा देते हुए Circle to Search फीचर्स रोलआउट कर दिया है। अब iOS डिवाइस में भी इस फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले गूगल का यह फीचर सिर्फ प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया था। अब इसे एपल यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया गया है। यहां हम आपको iPhone में कैसे यूज कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी दे रहे हैं।'

Circle to Search अब iPhone में ही हुआ उपलब्ध

Circle to Search फीचर को इस साल की शुरुआत में एंड्रॉइड डिवाइसेस के लिए पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्क्रीन शॉट लेकर तेजी से किसी भी आइटम के बारे में गूगल सर्च कर सकते हैं।'

गूगल का कहना है कि Circle to Search फीचर Google Lens से अलग है। इसमें यूजर्स किसी भी स्क्रीन शॉट पर सर्कल लगाकर उस टॉपिक को गूगल पर सर्च कर सकते हैं।'

Circle to Search फीचर को iPhone में कैसे यूज करें

Apple iPhone यूजर्स को ‘Search my screenshot’ के जरिए इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए उन्हें आईफोन में Google Lens ऐप इंस्टॉल करनी होगी। Apple iPhone 15 Pro यूजर्स इस फीचर को एक्शन बटन के जरिए इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं अन्य iPhone मॉडल के लिए यूजर्स इस फीचर को Back Tap Gesture के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके बता रहे हैं।