कुछ लोगों के पसीने से बहुत ही गंदी बदबू आती है। ऐसे लोगों के आसपास खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये कहीं न कहीं आपके हाइजीन से भी जुड़ा हुआ है। कुछ घरेलू उपायों की मदद से शरीर से आने वाली बदबू से पाया जा सकता है छुटकारा।
1. नारियल का तेल
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड्स एक पावरफुल एंटी माइक्रोबियल होते हैं, जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर रखते हैं साथ ही त्वचा के पीएच बैलेंस को बेहतर बनाने और उसे मेनटेन रखने का काम करते हैं, तो ऑर्मपिट पर नारियल तेल लगाना फायदेमंद होगा। इसे नियमित रूप से लगाते रहने से बदबू की समस्या दूर होने लगेगी।
2. एसेंशियल ऑयल्स
एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल कई सारी स्किन संबंधी समस्याओं के उपचार में किया जाता है और इसके पॉजिटिव रिजल्ट्स भी देखने को मिलते हैं। एसेंशियल ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, जो बदबू दूर करने में मदद करते हैं और स्किन की सॉफ्टनेस को भी बरकरार रखते हैं।
3. बेकिंग सोडा
अंडरआर्म से आने वाली बदबू दूर करने और इन्फेक्शन से बचाए रखने में बेकिंग सोडा बेहद प्रभावी है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर गाढ़ा घोल तैयार करें। किसी साफ कपड़े को इसमें डुबाएं और उस कपड़े को कुछ देर के लिए अपने बगलों में लगाकर रखें, फिर हटा लें। वैसे आप डायरेक्ट बेकिंग सोडा के इस घोल को भी ऑर्मपिट पर अप्लाई कर सकती हैं। बेकिंग सोडा में अच्छे एब्जॉर्बिंग गुण होते हैं, जिस वजह से यह यह अंडरआर्म्स से एक्स्ट्रा मॉयश्चराजर को एब्जॉर्ब कर लेता है। जिससे गीलापन और उसकी वजह से होने वाली बदबू दूर रहती है।