नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल सेवा दिवस पर शासन और जनकल्याण के कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए सभी नौकरशाहों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सेवा में उनके कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए वह उनके आभारी हैं।पीएम मोदी ने रविवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि देश के नौकरशाह शासन के कामकाज को आगे बढ़ाने और जनकल्याण के कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाते हैं। वह देश की नीतियों को अमल में लाने में भी सबसे आगे रहते हैं। वह हर चुनौतियों से निपटने में और सामाजिक बदलाव लाने में अग्रिम मोर्चे पर रहते हैं। उनके आने वाले उद्यमों के लिए भी शुभकामनाएं।इसी तरह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन केवल स्मरोणोत्सव ही नहीं, बल्कि यह मर्मपूर्ण तरीके से याद भी दिलाता है कि हमारी जिम्मेदारी देश की सेवा की भावना से कार्य करना है। इस दिन हम सबको समाज के वंचितों को भी हरेक नागरिक के प्रेरणा के साथ जोड़ना है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं