शनिवार को घोषित हाईस्कूल शिक्षांत (मैट्रिक)परिक्षा में परिणाम में सरकारी विद्यालय रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै सहित गैर सरकारी विद्यालय रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र,रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, रोहा प्रांजल मेमोरियल एकेडमी और चापरमुख सेंट बैसिल्स एकाडेमी का परिक्षा परिणाम शत प्रतिशत होने के साथ ही रोहा हायरसेकेंडरी से 3स्टार सहित 18प्रथम विभाग,61द्वितीय विभाग और 4तृतीय विभाग से उतीर्ण होने के साथ ही चापरमुख सेंट वैसिल्स एकाडमी के छात्र तथा रोहा मारवाड़ी समाज के सुधांशु खेतान ने 6विषयों में लेटर मार्कक्स सहित 91%अंक प्राप्त कर गौरव बढाने के साथ ही उमंग खेतान ने 4विषयों में लेटर मार्क्स, रीशिकेश खेतान ने 2विषयों में लेटर मार्क्स, नेहा अग्रवाला ने 2विषयों में,लक्षीता प्रजापत ने 3विषयों में और विवेक श्यामशुखा ने 1में और चापरमुख मारवाड़ी समाज की महिमा अग्रवाल ने 3विषयों में और यश अग्रवाला ने 4विषयों में लेटर मार्क्स प्राप्त कर गौरव बढाने के साथ ही नित्यांस दास ने 93%राहुल कुमार दास ने 92%और सुधांशु खेतान ने 91%प्रतिशत अंक प्राप्त कर चापरमुख सेंट वैसिल्स एकाडमी टोप थ्री में नाम दर्ज करा अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का गौरव बढाया है ।
चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी से 1स्टार सहित 32प्रथम विभाग से उतीर्ण होने के साथ ही 49द्वितीय विभाग से और 14तृतीय विभाग से उतीर्ण होवे।