Mexico Lake Drought: मेक्सिको में झीलें चोरों द्वारा पानी के कालाबाजारी के कारण सूख रही है। चोर प्रतिदिन 600,000 लीटर पानी की चोरी करते हुए एक पूरे झील को सूखा दिया।सीएनएन एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जब से अधिकारियों ने इसके गिरते जल स्तर पर नजर रखना शुरू किया है, तब से पश्चिमी राज्य मिचोआकेन में पैट्ज़कुआरो झील की मात्रा आधे से अधिक कम हो गई है।यह झील एक नगर पालिका का हिस्सा है इसे "जादुई शहर" के रूप में भी जाना जाता है। पट्ज़कुआरो की स्थानीय सरकार के अनुसार, कई 'पर्यावरणीय कारकों' और 'पानी की अवैध निकासी' से झील प्रभावित हो रही है। वहीं, नगर पालिका का कहना है कि झील को बचाने में मदद के लिए अप्रैल में बनाई गई एक नई समिति ने पहले ही "प्रति दिन 600,000 लीटर पानी" की चोरी रोक दी है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं