नई दिल्ली। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार सुर्खियों में छाए हुए हैं। गुरुवार को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इनमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला बंगला भी शामिल है, जहां कपल परिवार के साथ रहता है। राज कुंद्रा का ये घर शिल्पा शेट्टी के नाम पर है।ED के अनुसार, राज कुंद्रा पर ये कार्रवाई बिटकॉइन स्कैम से जुड़े एक मामले में की गई है। राज कुंद्रा सबसे अमीर कारोबारियों में गिने जाते हैं। स्टील प्लांट से लेकर कंस्ट्रक्शन तक, उन्होंने कई बिजनेस में पैर जमाए हुए हैं। ईडी की इस कार्रवाई के बीच एक बार राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी चर्चा का विषय बन गई है। उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं...
गरीबी से निकलकर बिजनेस किंग बने राज कुंद्रा
लंदन में जन्मे राज कुंद्रा के माता-पिता माइग्रेंट थे। उनके पेरेंट्स पंजाब से निकल लंदन में बस गए थे। हालांकि, शुरुआत में राज कुंद्रा के परिवार ने खूब संघर्ष किया। उनके पिता लंदन में बस कंडक्टर थे। राज कुंद्रा बिजनेस की दुनिया से बेहद कम उम्र में जुड़े। जब वो 18 साल के थे तो लंदन से दुबई और वहां से नेपाल चले गए थे। जहां से राज कुंद्रा ने पश्मीना शॉल, ब्रिटेन के फैशन रिटेलर्स को बेचना शुरू किया। इस बिजनेस के साथ उन्होंने लाखों में कमाई करनी शुरू की।
इन्वेस्टमेंट के साथ बढ़ाया बिजनेस
2007 में राज कुंद्रा दुबई चले गए और अपनी कंपनी, एसेंशियल जनरल ट्रेडिंग एलएलसी की स्थापना की। उनकी ये कंपनी कीमती धातु, कंस्ट्रक्शन , माइनिंग और रिन्यूबल एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है। राज कुंद्रा ने बॉलीवुड में भी पैसा लगाया। कई फिल्मों के प्रोडक्शन में इन्वेस्टमेंट करना शुरू किया। पिछले साल उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रख दिया।