Motorola Edge 50 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 8GB+12GB+256GB वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन Luxe Lavender Moonlight Pearl और Black Beauty कलर में आता है। बेस वेरिएंट के लिए 31999 रुपये कीमत तो 12GB वाले वेरिएंट के लिए 35999 रुपये कीमत तय की गई है। iQOO Neo 9 Pro में 8GB+128GB 8GB+256GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं।
Motorola Edge 50 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला ने इस लेटेस्ट फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में उतारा है। गेमिंग के लिहाज से यह फोन दमदार एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। इसका iQOO Neo 9 Pro से कंपेरिजन किया जा रहा है। जिसको लेकर यूजर्स कन्फ्यूज हैं। इस खबर में दोनों ही फोन का स्पेक्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।
कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 50 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 8GB+12GB+256GB वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black Beauty कलर में आता है। बेस वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये कीमत तो 12GB वाले वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये कीमत तय की गई है।
iQOO Neo 9 Pro
इसके कंपेरिजन में आने वाले iQOO Neo 9 Pro में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और टॉप के लिए 38,999 रुपये है। ये साइट के अनुसार हैं। फोन Fiery Red और Conqueror Black कलर में आता है।
Motorola Edge 50 Pro VS iQOO Neo 9 Pro
डिस्प्ले: Edge 50 Pro में 6.7 OLED डिस्प्ले 144Hz, HDR10+, 2000 nits (peak) ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सल रेजॉल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है। Neo 9 Pro में 6.78 LTPO AMOLED, 144Hz, HDR10+, 1400 nits (HBM), 3000 निट्स मिलती है। इसका रेजॉल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
प्रोसेसर: मोटोरोला के फोन में Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। जबकि Neo 9 Pro Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।
बैटरी: Moto के फोन में 4500 mAh बैटरी 125W वायर्ड चार्जिंग के साथ मिलती है और दूसरा फोन 5160 mAh की 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से पावर लेता है।