लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अवसानपुर (बरवइया) में माँ काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। माँ काली के प्राकट्योत्सव को पूरी गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा में 2 क्विंटल देसी और विदेशी फूलों से पूरे मंदिर को सजाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी कर दिया गया है। 15 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के दिन ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा की भी तैयारी है। इसकी तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जा चुकी है।
15 अप्रैल को अवसानपुर (बरवइया) में होगी माॅं काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा की तैयारी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/04/nerity_9229deb8e8b506eddb956d8fac649099.jpg)