Motorola Edge 50 Pro 5G को खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खास मौका है। आज से फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑफर्स में पहली सेल में बेचा जाएगा। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB+256GB के लिए 35999 रुपये कीमत तय की गई है। पहली सेल से खरीदारी करने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा।
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने हाल ही में फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Motorola Edge 50 Pro 5G के नाम से पेश किए गए इस फोन में कई कमाल के स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। अगर आप इसकी सेल लाइव होने का इंतजार कर रहे हैं तो आज यानी 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू होने वाली है। फोन की पहली सेल में इस फोन को कई ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे।
आज होगी सेल लाइव
Motorola Edge 50 Pro 5G को खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खास मौका है। क्योंकि फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑफर्स में पहली सेल में बेचा जाएगा। इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB+256GB के लिए 35,999 रुपये तय की गई है।
पहली सेल से खरीदारी करने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी। फोन को 4000 रुपये प्रतिमाह EMI ऑप्शन के साथ ग्राहक खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000 nits (peak) ब्राइटनेस, 1220 x 2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए 4एनएम पर काम करने वाला ऑक्टाकोर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। इसको Adreno 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 14 पर रन करता है।
इसमें बैक पैनल पर 50MP f/1.4, (wide) OIS के साथ प्राइमरी कैमरा, 10MP टेलीफोटो लेंस और 13MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 4K@30fps 50MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है। 125W wired चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे बैटरी महज 18 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसमें 50w वायरलेस और 10w रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।