कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है। स्कैमर्स खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ इलीगल पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे एंठने का होता है। DoT ने कहा कि यूजर्स को विदेशी नंबर्स से कॉल आ रहे हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने एक बार फिर यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले स्कैम व फ्रॉड को लेकर सतर्क किया है। हाल ही में जारी की गई एक एडवायजरी में वॉट्सऐप यूजर्स को एक खास नंबर से कॉल आने पर एलर्ट होने के लिए कहा गया है। DoT ने कहा कि लोगों के पास अनजान नंबर से कॉल आ रहे हैं जिसमें फंसकर लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं।

इस नबंर से कॉल आने पर सतर्क

ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है। कॉल पर स्कैमर्स खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ इलीगल पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे एंठने का होता है। DoT ने कहा कि यूजर्स को +92-xxxxxxxxxx जैसे विदेशी नंबर्स से कॉल आ रहे हैं।

भूलकर भी न करें ये मिस्टेक

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि यूजर्स को ऐसे कॉलर्स के पास पर्सनल जानकारी भूलकर भी नहीं शेयर करनी चाहिए।