उत्तर प्रदेश लखनऊ के जनपद घोसी में,घुटनों के बल बैठकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी ओमप्रकाश राजभर के बेटे।सूत्रों से जानकारी मिली कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही। प्रदेश में, सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में, जुट गईं हैं। इसी बीच कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सामने आया है। यूपी की घोसी सीट से एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर बीजेपी के नाराज, कार्यकर्ताओं से पैरों पर गिरकर मांफी मांग रहे हैं।जिसका वीडियो भी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उपमुख्यमंत्री श्री पंडित ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों पर गिराकर माफी मंगवाई है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान गाली दी, थी। इसी वजह से बीजेपी के कार्यकता नाराज थे। और इन्हें मनाने के लिए, डिप्टी सीएम श्री पंडित ब्रजेश पाठक पहुंचे थे। डिप्टी सीएम श्री पाठक अरविंद राजभर को मंच से उठवाया। और फिर उनसे घुटनों के बल बैठकर माफी मंगवाई। इसके बाद फिर जय श्री राम के नारे लगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में, 2022 में हुए। विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ थे। इस चुनाव में, ओम प्रकाश राजभर बीजेपी को लेकर काफी तल्ख दिखे थे। और उन्होंने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि चुनाव में, सपा गठबंधन को मिली हार के बाद उन्होंने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया था। और फिर से एनडीए में, शामिल हो गए थे। हालांकि उनकी बयान बाजी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में, नाराजगी थी। जिसकी सुलह अब डिप्टी सीएम श्री पंडित ब्रजेश पाठक ने कराई है। अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी उन्हें समर्थन देगी, ओपी राजभर के एनडीए में, वापस आने पर बीजेपी ने यह सीट सुभासपा के लिए, खाली छोड़ी है। साल 2019 के चुनाव में, इस सीट पर बसपा के अतुल राय ने जीत दर्ज की थी।