बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन धूप धूल पॉल्यूशन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और हीटिंग टूल्स के ज्यादा इस्तेमाल से बालों की क्वॉलिटी खराब हो रही है। बालों का तेजी से झड़ना डैंड्रफ और दोमुंहे बालों के रूप में आप इन समस्याओं को देख सकते हैं। हालांकि किचन में मौजूद कुछ चीज़ों की मदद से आप दूर कर सकते हैं ये समस्या।
लौंग है बालों के लिए बेहद फायदेमंद
लौंग हेयर फॉलिकल्स पर जमी गंदगी को साफ करने का काम करता है। साथ ही स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे स्कैल्प तक जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई हो पाती है। लौंग बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और समय से पहले होने वाले सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। डैंड्रफ दूर करने के लिए तमाम तरह के शैंपू इस्तेमाल करके थक चुकी हैं, तो एक बार लौंग ट्राई करके देखें। बालों में चमक बढ़ाने के साथ लौंग झड़ते बालों का भी कारगर सॉल्यूशन है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
- दो चम्मच के बराबर लौंग लेकर इसे कूट लें। एक कप के बराबर पानी लेकर उसमें ये मिला दें।
- अब इस पानी को उबलने के लिए रख दें, जैसे ही एक उबाल आए इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और इतनी ही मात्रा में नारियल तेल मिलाएं।
- 15 मिनट और उबालें फिर गैस बंद कर पूरी तरह से ठंडा हो जाने दें।
- इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इसे स्कैल्प पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज दें।
- एक से दो घंटे बाद धो लें।
ग्रीन टी से बालों को होने वाले फायदे
ग्रीन टी भी बालों के लिए कमाल की चीज़ है। इसमें मौजूद न्यूट्रिशन और एंटी ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प के साथ बालों को भी हेल्दी रखते हैं। स्कैल्प को इन्फेक्शन के साथ धूप से होने वाली डैमेजिंग से भी बचाता है। साथ ही बालों पर भी एक लेयर बना देता है जिससे धूल, प्रदूषण का कोई असर नहीं होता।
ऐसे करें इस्तेमाल
- एक कप पनी में एक या दो चम्मच ग्रीन टी डालें अगर बैग्स हैं, तो वो भी डाल सकते हैं।
- फिर पांच मिनट उबाल लें और अच्छे से ठंडा होने दें।
- इसे स्प्रे बोतल में भरें और स्कैल्प के साथ बालों की लेंथ पर भी अप्लाई करें।
- एक घंटा रखने के बाद धो लें।