अगर आप भी मेटा के दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो एक मजेदार सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाने के बाद बिना फेसबुक ओपन किए इसे एफबी स्टेटस बना सकते हैं। अगर अभी तक अपना समय और मेहनत बचाने के साथ इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो करना चाहिए।

वॉट्सऐप और फेसबुक एक ही पैरेंट कंपनी के तहत काम करते हैं। इन दोनों की प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी मेटा है। मेटा के ये दोनों ही प्लेटफॉर्म यूजर्स के बीच खासे पॉपुलर हैं।'

कंपनी इन दोनों ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बनाए रखने के लिए यूजर्स कई बेहतरीन सुविधाएं पेश करती है। इन दो प्लेटफॉर्म को आपस में जोड़ने के लिए स्टेटस शेयर फीचर काम आता है।

एक बार लगाएं स्टेटस दो जगह आएगा नजर

आप वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाएंगे और यह फेसबुक स्टेटस भी बन जाएगा। जी हां, इसके लिए आपको वॉट्सऐप से फेसबुक पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

वॉट्सऐप से ही एक क्लिक पर फेसबुक पर भी एक जैसा स्टेटस शेयर हो जाता है। यानी यह फीचर ऐसे मेटा यूजर के समय और मेहनत को बचाने में काम आता है जो, फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों का ही इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp से ऐसे शेयर करें Facebook Status

  • वॉट्सऐप से फेसबुक स्टेटस शेयर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब स्टेटस वाले पेज पर आना होगा।
  • अब वॉट्सऐप स्टेटस लगाना होगा।
  • जैसे ही स्टेटस लगा लेते हैं, इस पर दोबारा क्लिक करना होगा।
  • अब व्यूज नजर आने वाले पेज पर ही तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Share To Facebook के ऑप्शन पर टैप करना होगा।