भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ग्रोथ के मुकाबले Electric Car की ग्रोथ ढाई गुना से भी तेज रफ्तार में बढ़ रही है। देश के इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में किस तरह से कारों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देश में Electric Car की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ढाई गुना से भी ज्‍यादा तेजी से बढ़ रही है।

मौजूदा वित्‍त वर्ष में कितनी हुई बिक्री

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्‍तीय वर्ष के दौरान देशभर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा 1.02 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकता है। साल 2022-23 में कुल 60910 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी। जबकि इस वित्‍तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 7.6 लाख यूनिट्स से ज्‍यादा हो सकती है। जो पिछले वित्‍तीय वर्ष के मुकाबले सिर्फ 26 फीसदी ज्‍यादा है। पिछले वित्‍तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 173 और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 175 फीसदी तक बढ़ी थी।

फरवरी में कैसी थी बिक्री

फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 51.72 फीसदी की है।

क्‍यों बढ़ी बिक्री

दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी कंपनी सीएटीएल के मुताबिक फरवरी महीने तक इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी की कीमत करीब 50 फीसदी तक कम हो गई है। कीमत में कमी आने के कारण उत्‍पादन लागत में कमी आई है। जिसके बाद भारत में भी टाटा जैसी कंपनियों की ओर से अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कमी की है। जिसके बाद ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना और आकर्षक हो गया है।