Apple के CEO Tim Cook ने होली सेलिब्रेट करने वालों को शुभकामनाएं दी हैं। कुक ने अपने X हैंडल पर iPhone से क्लिक की गई एक पिक्चर को भी शेयर किया है। कुक ने कहा कि उन सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं जो इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुक ने पिछले साल भी होली की बधाई दी थी।
देशभर में धूमधाम से होली का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर दिग्गज टेक कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने भी त्योहार को सेलिब्रेट करने वालों को बधाई दी है। कुक ने अपने आधिकारिक X पर हैंडल पर iPhone से क्लिक की गई एक तस्वीर भी साझा की है।
टिम कुक ने दी होली की बधाई
टिम कुक ने अपने X हैंडल पर साझा किए पोस्ट में कहा कि उन सभी लोगों को Holi की शुभकामनाएं जो इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं, टिम कुक ने कलर्स के इस त्योहार को कैद करने वाली खूबसूरत #ShotOniPhone तस्वीर को साझा करने के लिए @joshuakarthikr का धन्यवाद भी कहा है।
पहले भी दे चुके हैं बधाई
बता दें कुक ने पिछले साल भी होली के मौके पर भारतीय फोटोग्राफर गुरसिमरन बसरा और Apeksha Maker द्वारा खींची गई कुछ पिक्चर्स को शेयर किया था। वहीं दिवाली पर भी कुक ने कुछ तस्वीरों के साथ बधाई दी थी।