मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरकी कंपनी Tesla की Secret तकनीक की चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में दो व्‍यक्तियों पर आरोप लगाया गया है। जिनमें से एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है वहीं दूसरे की पहचान भी सामने आई है। इस पूरे मामले में और क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla की Secret तकनीक को चुराने के मामले में दो व्‍यक्तियों पर आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। जब वह और दूसरा पार्टनर मिलकर सीक्रेट बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग तकनीक को बेचने की कोशिश कर रहे थे, जो टेस्‍ला से जुड़ी हुई थी। 

Tesla की जानकारी बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक संघीय अभियोजक की ओर से ब्रूकलीन में जज से कहा गया है कि ट्रेड सीक्रेट को चुराने के मामले में क्‍लॉस फ्यूगबेल को जमानत न दी जाए। आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक अंडरकवर एजेंट से मिलकर बैटरी पार्ट बनाने की तकनीक को बेचने की कोशिश कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपी कनाडा का नागरिक

फेडरल अथारिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि 58 साल के एक व्‍यक्ति को मंगलवार सुबह लॉन्‍ग आइलैंड से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान क्‍लॉस फ्लूगबेल के तौर पर हुई है। वह एक कनाडा मूल का व्‍यक्ति है जो चीन में रहता था। एजेंसी को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद एक अंडर कवर एजेंट को व्‍यापारी के तौर पर मीटिंग के लिए भेजा गया था। संघीय अभियोजक ने जज से मांग की है कि आरोपी क्‍लॉस को ट्रेड सीक्रेट चुराने के मामले में जमानत न दी जाए। हालांकि बचाव पक्ष की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। वहीं दूसरे व्‍यक्ति की पहचान शाओ के तौर पर हुई है। वह 47 साल का चीन का नागरिक है।

दोनों के पास थी महत्‍वपूर्ण जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों व्‍यक्ति जिस तकनीक को बेचने की कोशिश कर रहे थे, वह टेस्‍ला की सीक्रेट बैटरी तकनीक है। इससे पहले दोनों व्‍यक्ति कनाडा की हिबार सिस्‍टम नाम की कंपनी में कर्मचारी थे। यह कनाडाई कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने वाली तकनीक के क्षेत्र में थी। जिस कारण दोनों आरोपियों के पास इससे जुड़ी तकनीक, ड्राइंग के साथ ही कई महत्‍वपूर्ण जानकारी थीं।