आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स से बनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इनमें नेताओं और सलेब्ल की फोटो वीडियो होती हैं। इन फोटो और वीडियो में कौन-सी AI की मदद से तैयार की गई हैं इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनसे इन्हें पहचान सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का प्रयोग हर क्षेत्र में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए हो रहा है। लेकिन, दूसरी ओर इसके दुरुपयोग से इंटरनेट में गलत इन्फॉर्मेशन की भरमार है। आए दिन हमें व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट वायरल होते रहते हैं।
वायरल हो रहे इन कंटेंट में बॉलीवुड सलेब्स, स्पोर्ट्समैन और नेताओं के फोटो वीडियो शामिल होते हैं। AI जनरेटेड कंटेंट की आसानी से पहचान की जा सकती हैं। यहां हम आपके साथ कुछ तरीके शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप एआई की मदद से तैयार फोटो और वीडियो की पहचान कर सकते हैं।
आसानी से करें AI जनरेटेड कंटेंट की पहचान
सोर्स की पहचान : कोई भी वीडियो या फोटो एआई से बना है या नहीं इसकी पहचान ऑरिजनल सोर्स से कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल इमेज सर्च की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे इमेज सर्च टूल्स जैसे TinEye और Yandex की भी मदद ली जा सकती है।
यहां इमेज अपलोड कर आपको इससे जुड़े रिजल्ट दिखाई देंगे। इससे आप इमेज के सोर्स का पता कर सकते हैं। अगर इमेज इंटरनेट पर पहले मौजूद नहीं होगी तो रिजल्ट नहीं मिलेंगे।
फोटो के बैकग्राउंड को ध्यान से देखें : एआई की मदद से बनी फोटो को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे इनका बैकग्राउंड काफी ब्लरी और अधूरा होता है। इसे जूम करके देखेंगे तो आप अंतर साफ देख पाएंगे।
ऐसा इस वजह से होता है कि AI सिर्फ फोटो बनाने में मुख्य ऑब्जेक्ट पर ही फोकस करता है। यही कारण है कि बैकग्राउंड को देखकर आप ऐसी फोटोज को आसानी से पहचान सकते हैं।
डिस्क्रिप्शन या वॉटरमार्क : एआई से बनी फोटो में वॉटरमार्क होता है। ध्यान से देखने पर आप इसकी पहचान इससे कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई जनरेटेड वीडियो या फोटो शेयर किया हो तो इसके कीवर्ड, टैग या डिस्क्रिप्शन को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि इसे AI से बनाया गया है या नहीं।