देश की सबसे बड़ी कार कंपनी की ओर से हैचबैक के तौर पर Maruti Swift को ऑफर करती है। कंपनी की इस कार को देश में काफी ज्‍यादा पसंद भी किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की इस हैचबैक को किन बदलावों के साथ और कब तक लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मारुति सुजुकी जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार Maruti Swift के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्‍च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी कब तक नई स्विफ्ट को लॉन्‍च कर सकती है। इसमें किस तरह के नए फीचर्स को दिया जा सकता है और इसमें क्‍या बदलाव हो सकते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कब आएगी नई जनरेशन Maruti Swift

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से स्विफ्ट की नई जनरेशन को जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले दो महीने में नई हैचबैक को भारतीय बाजार में ला सकती है। कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में नई जनरेशन स्विफ्ट को शोकेस किया था। स्विफ्ट के ग्‍लोबल वर्जन के मुकाबले भारत में आने वाली स्विफ्ट में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

क्‍या होंगे बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Swift के नए मॉडल में कई तरह के बदलाव होंगे। जिनमें एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स और डिजाइन को दिया जा सकता है। नई जनरेशन स्विफ्ट में हनीकॉम्‍ब मैश पैटर्न, नए और बेहतर हैडलैंप, नया बंपर और बोनट का डिजाइन और नए डिजाइन वाले अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा सकता है। जिससे कार को फ्रैश लुक मिलेगा। इसके साथ ही हैचबैक में नया और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिल सकता है। जिसके साथ एपल कार प्‍ले और एंड्राइड ऑटो को भी दिया जा सकता है। नई स्विफ्ट में ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टीपल एयरबैग, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नया डैशबोर्ड भी इसमें दिया जा सकता है। हालांकि ग्‍लोबल बाजार में मिलने वाले मॉडल में जो फीचर दिए जाते हैं, उनमें से कुछ फीचर्स को भारतीय बाजार में ऑफर नहीं किया जाएगा।