एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और डिवाइस को लेकर किसी तरह की सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी झेल रहे हैं तो फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। हालांकि फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले जरूरी है कि आप अपने डेटा का बैकअप रख लें। इसके साथ ही इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले फोन में बैटरी कम न रहने दें।
क्या आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर हां तो ये आर्टिकल आपको फैक्ट्री रिसेट गाइड करने के लिए लिखा जा रहा है।
हालांकि, फैक्ट्री रिसेट करने से पहले यह समझना जरूरी है कि डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट आखिर क्यों किया जाता है-
फैक्ट्री रिसेट कब किया जाता है फोन
- फोन को फैक्ट्री रिसेट करने की कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से ये कुछ खास हैं-
- फोन को दोबारा बेचन के लिए डिवाइस फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
- फोन में दोबारा सेटअप करने के लिए फैक्ट्री रिसेट किया जाता है।
- फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी परेशानी आने पर फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन काम आता है।
सेटिंग के जरिए Android phone ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट
Android फोन को फैक्ट्री रिसेट करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखा जाना जरूरी है कि आप अपना डेटा का पहले ही बैकअप तैयार कर लें। इसके अलावा, डिवाइस को लेकर इस सेटिंग से पहले फोन की बैटरी को लो न रखें।